संसद सत्र: चौथे दिन भी हंगामे में अटकी रही दोनों सदनों की कार्यवाही
विपक्ष की अडानी, संभल हिंसा व मणिपुर जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग
लोकसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बावजूद हंगामा करने पर अडा विपक्ष
LP Live, New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी दोनों सदनों में अडानी मामले समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब संसद की कार्यवाही सोमवार को शुरु होगी।
गत 25 नवंबर से शुरु हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल अडानी ग्रुप और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग को लेकर दोनों सदनों में नारेबाजी करके हंगामा करते आ रहे हैं। लोकसभा में शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने मुद्दे उठाकर हंगामा करते विपक्षी दलों को समझाने और सदन की कार्यवाही में सहयोग करने का आग्रह तक किया, लेकिन विपक्षी दल हंगामा करते हुए सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित करते आ रहे हैं। विपक्षी दलों के इस हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को चौथे दिन भी पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल संसद में अदाणी ग्रुप से जुड़े आरोपों और संभल हिंसा सहित कई मुद्दों पर विपक्षी दलों ने शुक्रवार को जमकर हंगाम किया। लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन चलने देने का आग्रह करते हुए आश्वासन दिया कि वह नियम के अनुसार उनके मुद्दों चर्चा करने करने का मौका देंगे, लेकिन उनके आग्रह के बाद भी जब सदन में हंगामा नहीं थमा, तो दोबारा शुरु हुई सदन की कार्यवाही में भी हंगामे के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में भी हंगामा
उधर उच्च सदन राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि हंगामा कहीं से सही नहीं है। इससे जनप्रतिनिध बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। इस हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। अब सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर से राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू होगी। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी दलों ने अदाणी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की। वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया था। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में भी प्रदर्शन किया।