केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में IIA मुजफ्फरनगर टीम की मजबूती पर चर्चा


LP Live, Muzaffarnagar/ G. Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित आईआईए की 307वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीइसी ) की बैठक इंडियन इंडिस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल व टीम की सरहाना हुई। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल कहा कि पवन गोयल हीरे की परख रखते है। इस दौरान नीरज सिंघल नें युवा विंग गठित करने के लिए चैप्टर को बधाई दी।

इस बैठक में पवन कुमार गोयल ने मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा अब तक की गईं बैठकों के बारे मे बताया और चैप्टर की सफलताओं और औद्योगिक विकास में उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की। उनकी बातो को उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारीयों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर नवनियुक्त युवा विंग संयोजक अमन गुप्ता ने युवा विंग की प्रथम बैठक के बारे में बताया और कहा कि वे युवा उद्यमियों को उद्योग से जोड़ने और डिजिटल युग में एमएसएमइ को मजबूत बनाने पर कार्य कर रहे हैं। इस बैठक में मुजफ्फरनगर चैप्टर की भागीदारी चर्चा का केंद्र बनी।
