नूंह हिंसा: दो सौ से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार
प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त की 200 से अधिक झुग्गियां
नूंह हिंसा में अवैध रुप से रह रहे अप्रवासियों ने भी बरपाया कहर
नूहं के पुलिस अधीक्षक हटाए गये, सुरक्षा बलों की तैनाती व निगरानी जारी
LP Live, Gurugram: जिला प्रशासन ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर उन अवैध अप्रवासियों की 200 से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने कथित तौर पर हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में कहर बरपाने हिस्सा लिया, जो रोहिंग्या मुसलमान बताए जा रहे हैं। वहीं नूहं हिंसा में चिन्हित किये जा रहे दोषियों की धरपकड़ जारी है और अब तक पुलिस ने 102 एफआई दर्ज की हैं और 202 लोग गिरफतार करने के अलावा 80 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
हरियाणा के नूहं(मेवात) जिले के टौरू इलाके में पिछले चार सालों के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर बांग्लादेश से आए अवैध अप्रवासियों ने झुग्गियां बनाई हुई थीं। इन झुग्गियों को भारी पुलिस दल के साथ जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर एक अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार नूहं हिंसा की जांच में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो का विश्लेषण के बाद सामने आए तथ्यों में पाया गया कि हिंसा को अंजाम देने वाली भीड़ ने तावडू और उसके आसपास पथराव किया और दुकानों, पुलिस और आम लोगों पर हमले करके उन्हें निशाना बनाया था। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन घरों की भी पहचान की है, जहां से सबसे ज्यादा पथराव किया गया था। ऐसे घरो पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है।
पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी
पुलिस की ओर से मेवली, शिकारपुर, जलालपुर और शिंगार गांवों में भी कॉम्बिंग अभियान चलाया गया और घरो में छापामारी करके अब तक 102 एफआईआर दर्ज की है। वहीं हिंसा में पहचाने गये गये 202 लोगों की गिरफ्तारी की है और करीब 80 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा: विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में पुलिस बल लगातार तैनात है और निगरानी तथा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि कि निदोषों को सजा न मिलें और दोषी न छूटे नहीं, इसी सिद्धांत पुलिस कार्य करने में जुटी है। इसीलिए पुलिस दोषियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर कार्यवाही कर रही है, ताकि एक भी दोषी बच न पाये। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जहां-जहां पर जरूरत पड रही है, उस अनुसार दो से तीन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की एसआईटी बनाकर उन्हें जांच सौंपी गई हैं, ताकि एक-एक मामले की हर एंगल से जांच हो सके।
जुमे की नमाज शांति से हो
गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह, फरीदाबाद, गुरूग्राम के उपायुक्तों से बातचीत कर जुमे की नमाज के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव से भी प्रदेशभर में जहां-जहां भी जुम्मे की नमाज होती है वहां पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके शांति व्यवस्था बनाने के इंतजाम किये हैं। इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जा रही है। वहीं उन्होंने मौलवियों से भी बातचीत की और मौलवियों ने अपील की है कि हो सके तो घर पर ही नमाज पढी जाए, अगर वे ऐसा करते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है।
नूहं एसपी को हटाया
राज्य सरकार ने नूहं के पुलिस अधीक्षण वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। सिंगला हिंसा के दौरान छुट्टी पर गये हुए थे। उनके स्थान पर नूंह का पुलिस अधीक्षक भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को बनाया गया है।