क्राइम

एक घंटे के अंदर दो सहेलियों ने कर ली खुदकुशी, बचपन से थी दोस्ती

यहां एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक ही बिल्डिंग में रहने वाली दो बचपन की दोस्तों ने एक घंटे के अंदर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। हडसपर कस्बे के शेवालवाड़ी इलाके में ये दोनों ही रहती थीं। मंगलवार शाम को एक लड़की ने फांसी लगा ली। यह घटना करीब शाम साढ़े 6 बजेकी है।

पुलिस ने बताया कि महिला का शव ऐंबुलेंस में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा र हा था कि लड़की की बचपन की दोस्त ने चार मंजिला इमारत की छत से छलांग लगा थी। साढ़े सात बजे के करीब उसकी भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इनमें से एक कॉमर्स की छात्रा थी और दूसरी एनिमेशन का कोर्स कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक उन दोनों ने ही कोई सूइसाइड नोट नहीं छोड़ा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। लड़कियों की पहचान सनिका भागवत (19 साल) और आकांक्षा गायकवाड़ (19 साल)  के रूप में हुई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button