देशहिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान, 12 नवंबर को एक चरण में होगा मतदान

आठ दिसंबर को मतगणना के साथ आएंगे नतीजे

LP Live, New Delhi: हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई सौगात के अगले दिन ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोष्ज्ञत चुनाव कार्यक्रम के तहत राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान कराया जाएगा। चुनाव परिणाम आठ दिसंबर को होने वाली मतगणना के दौरान की जाएगी। चुनाव में 7,881 बूथों पर 55,07,261 मतदाता वोटिंग करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की 17 अनुसूचित जाति और तीन अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटों समेत राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों पर मतदान करने के लिए 17 अक्टूबर 2022 को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर और नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। इन प्रक्रियाओं के बाद 12 नवंबर को सभी सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 साल 100 साल से ज्यादा मतदाता भी बड़ी संख्या में है, जिनके लिए आयोग उन्हें मतदान के लिए उनके घर पर ही सुविधा देने की व्यवस्था कर रहा है यानी बुजुर्गों और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा का फैसला किया गया है। इसी प्रकार चुनाव आयोग ने महिलाओं के लिए अलग से बूथ बना कर उन्हें मतदान की सुविधा देने के इंतजाम करने का निर्णय किया है। जबकि दिव्यांग वोटरों को मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर मुहैया कराकर उनकी पृथम मतदान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में हर बूथ पर एक रैंप की व्यवस्था होगी। पीने की पानी की व्यवस्था होगी। हर बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा। मतदाताओं को अधिकतम सुविधा देने की कोशिश होगी। कुछ पोलिंग बूथ का संचालन सिर्फ महिलाओं को सौंपा गया है, तो वहीं कुछ पोलिंग स्टेशन की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारी की होगी। प्रदेश की 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म होगा।

सौ साल से ज्यादा के वोटर भी करेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 55,07,261 मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें से 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं। जबकि 67,532 सर्विस मतदाताओं समेत 15 लाख वोटर्स बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। 80 साल से अधिक 1,22,087 वृद्धजन मतदान करेंगे, जबकि 1184 मतदाताओं की आयु 100 साल से ज्यादा है। वहीं प्रदेश के चुनाव में 1,86,681 युवाओं को भी पहली बार अपने मतदान के मौलिक अधिकार का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। करने वाले युवाओं की संख्या 1,86,681 है। 1184 वोटर ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है। इनमें से 15 लाख वोटर्स बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। 1.6 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे, तो प्रदेश में 37 थर्डजेंडर मतदाता भी मतदान करेंगे। प्रदेश में इस बार 4.73 प्रतिशत बूथ अधिक होंगे। यानि साल 2017 के चुनाव में 7,525 बूथों पर मतदान हुआ था, जबकि इस बार 7,881 बूथों पर मतदान की व्यवस्था होगी।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 44 सीटें, कांग्रेस को 21, सीपीआई (मार्क्सवादी) को 1 और दो निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button