देश

विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा शुरू, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी में गंगा के रेती पर नवनिर्मित टेन्ट सिटी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

LP Live, Desk:  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने शुक्रवार को  विश्व की सबसे लम्बी रिवर क्रूज यात्रा के लिए एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाराणसी में गंगा के रेती पर नवनिर्मित टेन्ट सिटी तथा जनपद गाजीपुर व बलिया में बनी 04 फ्लोटिंग जेट्टीज का भी उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  एवं केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन जलमार्ग मंत्री  सर्बानंद सोनोवाल जनपद वाराणसी के रविदास घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि पर्वों, दान-दक्षिणा, तप-तपस्या, संकल्पों की सिद्धि के लिए आस्था एवं मान्यता का अपना महत्व है। इसमें नदियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में हम सभी नदी जलमार्गों के विकास से जुड़े इतने बड़े उत्सव के साक्षी बन रहे हैं। आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लम्बी नदी जलयात्रा के लिए एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज का शुभारम्भ हुआ है। इस जलयात्रा से पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल, वर्ल्ड टूरिज्म मैप में प्रमुखता से आने वाले हैं।

बांग्लादेश तक व्यापार-कारोबार को सुगम बनाने में मिलेगी मदद 
प्रधानमंत्री  ने कहा कि यह आयोजन, पूर्वी भारत को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाने में मदद करेगा। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आधुनिक मल्टीमोडल टर्मिनल, वाराणसी को जोड़ता है। यह भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग से कनेक्टेड है और नॉर्थ ईस्ट को भी जोड़ता है। यह यू0पी0-बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक व्यापार-कारोबार को सुगम बनाने वाला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह नमामि गंगे परियोजना की सफलता है 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे लम्बी दूरी के रिवर क्रूज के शुभारम्भ का यह कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना की सफलता को प्रदर्शित करता है। नमामि गंगे परियोजना से गंगा जी में स्वच्छ एवं पवित्र जल की उपलब्धता के साथ ही, प्रयागराज कुम्भ-2019 का सफल आयोजन तथा गंगा जी में गांगेय डॉल्फिन की उपस्थिति देखने को मिली है। केवल वाराणसी में ही 1600 से अधिक नाविकों को उनकी डीजल या मैनुअल परम्परागत नावों के लिए सी0एन0जी0 इंजन किट उपलब्ध करायी गयी, जिसके माध्यम से नाविकों का जीवन स्वावलम्बन की नई कहानी कह रहा है। उन्होंने काशी के सभी उद्यमियों, नाविकों के गंगा जी के साथ अपनी आजीविका को जोड़कर अर्थ गंगा की नई परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम से असम के मुख्यमंत्री  हेमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव, केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री  श्रीपद नाइक एवं केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री  शांतनु ठाकुर आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े ।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button