मप्र: शिवराज चौहान मंत्रिमंडल में शामिल हुए तीन नए मंत्री
चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार से राजनैतिक संतुलन बनाने का प्रयास


उमा भारती के रिश्तेदार को भी मिली कैबिनेट में जगह
LP Live, Bhopal: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश में सभी वर्गो को साधने का प्रयास किया जा रहा है। शायद इसी राजनीतिक दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके तीन नए मंत्रियों को शामिल किया है। तीनों नए मंत्रियों को राजभवन में हुए एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में हुए विस्तार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से देखा जा रहा है, जिसमें चुनाव से पहले क्षेत्र, जाति और राजनैतिक संतुलन बनाने का प्रयास है। राजभवन में शनिवार को आयोजित एक समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंत्रिमंडल विस्तार के तहत तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में विंध्य अंचल की रीवा विधानसभा सीट के विधायक राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल अंचल की बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गौरीशंकर बिसेन बालाघाट तथा राहुल सिंह लोधी शामिल है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
शिवराज मंत्रिमंडल में हुए 33 मंत्री
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा सीट के हिसाब से मंत्रिमंडल में 35 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद शिवराज चौहान मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 33 हो गई है, जिसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी नवंबर दिसंबर माह में हो होने की संभावना है।
