महिला शिक्षक संघ ने प्रतियोगिता कर फैलाई जागरुकता
जल संरक्षण व बालिका शिक्षा पर हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता


LP Live Muzaffarnagar: खतौली स्थित सीताशरण इंटर कॉलेज महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान द्वारा जल संचय जल संरक्षण व बालिका शिक्षा के महत्व विषय पर जनपद स्तरीय निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस निःशुल्क प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये, द्वितीय 500 रुपये और तृतीय पुरस्कार 251 रुपये रखा गया। चतुर्थ से 10वे स्थान तक सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम खतौली जीत सिंह राय व तहसीलदार खतौली आरती यादव, बीएसए शुभम शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर भारत भूषण त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। एसडीम खखतौली जीत सिंह राय ने कहा कि महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर ने जल संरक्षण में बालिका शिक्षा पर प्रतियोगिता कराकर एक नई परिपाटी की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही सही अर्थों में एक शिक्षक की भूमिका अच्छे से निभा सकती है । महिला शिक्षक संघ द्वारा महिलाओं कि समाज में महती भूमिका पर जागरूक करने हेतु निबंध प्रतियोगिता एवं पर्यावरण बचाओ जल बचाओ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करके संघ द्वारा ऐसे कार्य की अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल की गई। एसडीएम व तहसीलदार ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर तथा मंडल अध्यक्ष वंदना बालियान व महामंत्री राजश्री शर्मा, संरक्षिका सुजाता, मंडल महामंत्री अनीता के निर्देशन में उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, मनीष सेठी, मंजू मान, तस्मीन चौधरी, सारिका, अंजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुचि गर्ग, मीडिया प्रभारी पंखुड़ी गर्ग कोषाध्यक्ष दीपशिखा जैन, मोरना ब्लॉक की अध्यक्ष ममता बालियान, बघरा ब्लॉक के अध्यक्ष संयोगिता, प्रचार मंत्री शालिनी, संगठन मंत्री रूबी चौधरी, नेहा, कामिनी, पीआरपी पूनम आदि के साथ-साथ सोविंदर बालियान ,विकास चौहान, आलोक शर्मा, सिद्धार्थ रघुवंशी, बालेंद्र कुमार

, कुलदीप जैन आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।
