शिक्षा
खतौली की विशाखा शर्मा को मिला स्वर्ण पदक
LP Live, Desk: प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ चन्द्रमोहन शर्मा की सुपुत्री विशाखा शर्मा को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक एवं विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। विशाखा शर्मा ने एमएससी मानव विकास में सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर खतौली को गौरवान्वित किया है।
विशाखा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। विशाखा शर्मा ने देवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज खतौली से हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा बीएससी एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर से की तथा सभी परीक्षाओं में विद्यालय स्तर भी विशाखा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।