उत्तर प्रदेशशिक्षा

5472 करोड़ से अपग्रेड होंगे यूपी के 150 आइटीआई

युवाओं का कौशल निखारने को सरकार की टाटा ग्रुप के साथ बड़ी पहल। आइटीआइ में लगाई जाएंगी वर्ल्ड क्लास अत्याधुनिक मशीनें एवं संयंत्र

LP Live, Lucknow: प्रदेश के युवाओं का कौशल निखारने के लिए अब अन्य प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रविवार को कौशल विकास विभाग ने नए युग में प्रवेश किया। युवा शक्ति को अपग्रेड करने के लिए टाटा टेक्नोलाजीज के साथ प्रदेश के 150 आइटीआइ का पांच हजार करोड़ से ज्यादा का एमओयू साइन हुआ है। इस करार के साथ प्रदेश के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए नया मंच मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित टाटा टेक्नोलाजीज के साथ एमओयू के आदान-प्रदान के दौरान कही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एमओयू न केवल राज्य के युवाओं के स्किल डेवलप करने में मददगार होगा, बल्कि टाटा टेक्नोलाजीज के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा। रविवार को टाटा टेक्नोलाजीज के साथ 5472 करोड़ रुपये का एमओयू साइन हुआ है। इससे आइटीआइ की प्रयोगशालाएं, इक्विपमेंट तो अपग्रेड होंगी ही, साथ ही साथ टाटा टेक्नोलाजीज के अच्छे प्रशिक्षक भी प्रदेश की आइटीआइ को मिलेंगे। इससे प्रति वर्ष 35 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें टाटा तथा देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी मिल सकेगी।

उत्तर प्रदेश में संचालित 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) को उन्नत मशीनरी और इक्विपमेंट से अपग्रेड करने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। सरकार और टाटा ग्रुप के बीच हुए करार के बाद प्रतिवर्ष प्रदेश के 35 हजार युवाओं को लाभ होगा
इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विभाग के राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 150 राजकीय आइटीआइ के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलाजीज प्रदेश में 5 हजार 472 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इससे प्रदेश के हर साल 35 हजार छात्र ट्रेंड होंगे। भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और बिना कौशल विकास के उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वारेन हैरिस ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उत्तर प्रदेश में आने का अवसर मिला। इंजीनियरिंग और टेक्नोलाजी कंपनी होने के नाते हमारी कंपनी का फोकस यहां के युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमने जो एमओए का आदान-प्रदान किया है उसके तहत यूपी की 150 आइटीआइ का उन्नयन करेंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button