उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर के आबादी क्षेत्र में बंदरों से आफत, कई मौहल्लों में परेशानी

LP Live, Muzaffarnagar: नगर क्षेत्र के कई मुहल्लों में बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। बंदर छतों पर फैले कपड़ों और फुलवारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। झुंड में साथ चलने के कारण बंदर घरों में घुसकर खाने का सामान खराब कर रहे हैं। इस समस्या से बचने को आगे आ रहे लोगों पर भी बंदरों का झुंड हमला कर रहा है, जिसके चलते दिन के समय लोग छतों और घरों के दरवाजे बंद रखकर रहने को मजबूर हो रहे हैं।

नगर के मुहल्ला इंद्राकालोनी, आनंदपुरी, केवलपुरी, गंगारामपुरा, गाजावाली सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछ़ले एक महीन से बंदरों का झुंड घूम रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों की संख्या बहुत अधिक है और अलग-अलग झुंड में बंदर दिनभर छतों पर उत्पात कर रहे हैं। अलग-अलग झुंड एक-दूसरों पर आपस में ही हमला कर रहे है, जिस दौरान उनके चिल्लाने की आवाज से घरों में बैठे बच्चे डर रहे हैं। आनंदपुरी के लोगों का कहना है कि बंदर छतों पर फैले कपड़ों का उठाकर भाग जाते हैं, जिसके बाद उन्हें फाड़ भी रहे है। इससे काफी नुकसान का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दिन में गलियों में भी बंदर आ जाते हैं, जिसके बाद खुले दरवाजे देख घरों में प्रवेश कर उन्हें रसोई तक पहुंच रहे हैं। यदि उन्हें भगाने के लिए लोग आगे आते हैं तो वह हमला करते हैं। दिन में अधिकतर घरों में महिलाएं और बच्चें होते है, जिस कारण उनके हमले का डर बना रहता है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button