कल मुजफ्फरनगर आएंगे सीएम पुष्कार सिंह धामी, कार्यक्रम हुआ जारी
LP Live, Muzaffarnagar/ Dehradun: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। सीएम एक घंटे तक रामपुर तिराहा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ वहां उनके बलिदान को याद करते हुए उत्तराखंड बनने में उनके योगदान के बारे में बताएंगे। इस दौरान रुड़की विधायक सहित अन्य भाजपा नेता भी उनके साथ उत्तराखंड से पहुंचेंगे।
1994 में उत्तराखंड को अलग राज्य की मांग के दौरान राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। सात शहीदों के स्मारक रामपुर तिराहे पर बनाए गए। तब से दो अक्टूबर को शहीद आंदोलकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष उत्तराखंड के सीएम रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर आते हैं। आज 30वीं बरसी पर बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर में पहुंचेगे। उत्तराखंड शासन से जारी उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में वह 9:34 बजे सीएम देहरादून हैलीपेड से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे। 10:05 बजे उनका हैलीकाप्टर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में उतरेगा। इसके बाद कार से रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर वह साढे 10 बजे पहुंचेंगे, जहां 11:30 बजे तक रहेंगे। 11:45 बजे सीएम का हैलीकाप्टर मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से देहरादून के लिए रवाना होगा। कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी की है। पुलिस लाइन सहित रामपुर तिराहा शहीद स्मारक का अधिकारियों ने भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम के साथ उत्तराखंड के कई मंत्री और विधायक में शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।