परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिला दो दिवसीय प्रशिक्षण

LP Live, Bulandshar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में 16 व 17 जनवरी 2023 को अंग्रेजी माध्यम परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रथम बैच का संचालन किया गया, जिसके प्रथम बैच में प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री व वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ व द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री कमल सिंह , प्रशिक्षण प्रभारी रीना रानी, डॉ ललित यादव, संदर्भदाता विवेक हटवाल एवं सुलभ मिश्रा व समस्त शिक्षकों द्वारा ईश वंदना एवं हम होंगे कामयाब गीत के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के शिक्षकों को सहज एवं सरल तरीके से अंग्रेजी शिक्षण में प्रशिक्षित करना है जिससे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को खेल खेल टी एल एम वे कविता के माध्यम से अंग्रेजी विषय को आसान बना कर शिक्षण कराया जा सके।
प्रशिक्षण में संपर्क फाउंडेशन से आए संदर्भ दाता विवेक हटवाल व सुलभ मिश्रा ने प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस की रूपरेखा के विषय में चर्चा की।
वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह द्वारा शिक्षकों को अंग्रेजी व्याकरण मैं कुशलता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य विमलेश विजयश्री द्वारा समस्त शिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण को ससमय अनुशासित होकर सीखने व विद्यालयों तक धरातल पर ले जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता रीना रानी द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस में निपुण भारत की गाइड लाइन पर चर्चा अंग्रेजी विषय से जोड़ते हुए संपर्क फाउंडेशन , साइट वर्ड्स का टैलेंट द्वारा अभ्यास करवाया गया कक्षा शिक्षण गतिविधि का डेमो एवं वीडियो के माध्यम से सेंटेंस मेकिंग सेंटेंस मॉडल का वीडियो दिखाकर कक्षा शिक्षण गतिविधियां स्पीक इंग्लिश प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संपर्क टीवी के बारे में वीडियो दिखाकर उपयोग संपर्क स्मार्ट शाला एप का डेमो करा कर विभिन्न गतिविधियां ,डेमो वीडियो एवं कक्षा शिक्षण गतिविधि के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा संदर्भदाता विवेक हटवाल व सुलभ मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्रभारी रीना रानी द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया, साथ ही ग्रुप फोटो व प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञाप के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी डॉ ललित यादव व तकनीकी सहयोगी प्रवक्ता जिलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ पूनम ,डॉ मीनाक्षी , अर्चना एसपी सिंह , नदीम अख्तर, कनिष्ठ सहायक आशुतोष एवं अगौता ब्लॉक ,अनूपशहर ब्लॉक, व अरनिया ब्लॉक के शिक्षक उपस्थित रहे ।
