बिल्ड भारत एक्सपो में मुजफ्फरनगर के उद्यमियों के लगे स्टाल, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल दिल्ली पहुंचे


LP Live, New Delhi: नई दिल्ली के भारत मंडपम बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के पहले दिन अन्य प्रदेश और शहरों के साथ मुजफ्फरनगर को भी मेजबानी का अवसर मिला। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने जागरूक उद्यमियों ने इस औद्योगिक प्रदर्शनी में मुजफ्फरनगर के स्टाल लगाकर वहां की पहचान अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कराई। दिल्ली में लगी प्रदर्शनी में उद्यमियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन राम मांझी भी शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
बुधवार से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हुए बिल्ड भारत एक्सपो 2025 21 मार्च तक चलेगा। इस औद्योगिक प्रदर्शनी के प्रथम चरण में मुजफ्फरनगर के उद्यमियों ने पहले दिन बिल्ड भारत एक्सपो में प्रदर्शनी लगाई। आईआईए के पदाधिकारी बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर से प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि पहले दिन मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को मेजबानी करने का अवसर मिला। इसमें मैसर्स एडवांस इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल सिस्टम्स द्वारा लगाए गए स्टाल में सिमुलेटर, विद्युत और भौतिक पैरामीटर के लिए परीक्षण उपकरण की जानकारी दी गई। मैसर्स शीतल लेजर आर्ट गैलरी के प्रेरक जैन द्वारा वुड़ हैंडी क्राफ्ट आइटम्स का स्टाल लगाया गया। इसके अलावा भी मुजफ्फरनगर के उद्यमियों के अन्य स्टाल लगाए गए। भारत मंडपम हाल-6 में सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी बिल्ड भारत एक्सपो-2025 के प्रथम संस्करण देश की 151 से अधिक कम्पनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जनपद के उद्यमियों का उत्सावर्धन करने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री व सदर विधानसभा विधायक कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी के साथ मुजफ्फरनगर के स्टाल का अवलोकण किया। इस दौरान उद्यमी विपुल भटनागर, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर से यह उद्यमी पहुंचे दिल्ली: इस दौरान प्रमुख रूप से आईआईए चेयरमैन पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, मनोज अरोरा, नवीन अग्रवाल, शरद जैन, जॉइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, पीआरओ राज शाह, अरविंद मित्तल, अनमोल अग्रवाल, समर्थ जैन, राजेश गोयल, कपिल मित्तल, प्रेरक जैन, प्रीतुल जैन, सीए पवन गोयल, सीए अतुल अग्रवाल, मनोज गर्ग, राकेश जैन, मुदित जैन, मनोज गुप्ता, आरके सैनी, मनीष जैन, नमन जैन, मोहित गर्ग, अमित सिंघल, हिमांशु गर्ग, तुषार गुप्ता एडवोकेट, अक्षत जिंदल, सूरज तनेजा, अनमोल तनेजा, सौरभ मित्तल, गिरीश अरोरा, जेके मित्तल, अर्पित गोयल, अनमोल गर्ग, अपूर्व गर्ग, विवेक कुमार आदि द्वारा भ्रमण किया गया।
