लखनऊ से पहुंचे प्रशिक्षकों ने एआरपी को दी ट्रेनिंग


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एआरपी शिक्षकों को लखनऊ से पहुंची टीम ने प्रशिक्षित किया। इस दौरान एआरपी को विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यशाला में मुजफ्फरनगर और शामली के एसआरजी एआरपी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

निपुण भारत मिशन के तहत मुजफ्फरनगर व शामली के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व एआरपी की प्रशिक्षण कार्यशाला गुप्ता रिसोर्ट में हुई। कार्यशाला का शुभारंभ सीडीओ संदीप भागिया ने किया। इस दौरान एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए शुभम शुक्ला व कोमल ने आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। इसके बादकार्यालय लखनऊ से गुणवत्ता यूनिट के ट्रेनर सचिन कुमार, किशन अग्रवाल, लक्ष्य जैन, स्नेही व परोमा ने सभी को निपुण भारत की रणनीतियों को विस्तारपूर्वक बताया। सीडीओ ने एआरपी व एसआरजी को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा छात्रों कें लिये बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई कार्यशाला शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सरोज तोमर, मंडलीय समन्वयक सहारनपुर नीरज प्रताप सिंह, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सुशील कुमार, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।
