अचानक चली आंधी, पहाड़ी क्षेत्रों में मिली गर्मी से राहत


LP Live, Dehradun: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य स्थानों पर भीषण गर्मी से बेहाल चल रहे लोगों को कुछ जगह बुधवार की शाम थोड़ी राहत मिली। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदलने के साथ उत्तराखंड में धूल भरी आंधी चली, जिसका असर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मरेठ जिला तक पड़ा। उत्तराखंड में तो बारिश से राहत मिली, लेकिन मैदानी इलाकों में वर्षा नहीं होने से रात में फिर से लोगों को गमी का सामना करना पड़ गया।

पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने से ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच बुधवार को दोपहर बाद मसूरी में मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई। टिहरी में भी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं देहरादून में धूल भरी तेज आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार, आंधी रही। उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आंधी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा के तीव्र दौर और करीब 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
