होली चाइल्ड स्कूल के वार्षिक खेल उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा


LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जडौदा में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्हें बच्चों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें विद्यालय के नर्सरी से कक्षा नौ तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। नर्सरी,
एलकेजी व यूकेजी में फिनिसिंग रेस कराई गई। इसमें नर्सरी से आरव सहरावत, सैफी खान, अवन्या, प्रियांशु, एलकेजी से अनन्या धीमान, राधे कश्यप, अब्दुला जैद, आहिल, यूकेजी से अभय, अविराज, अभिनव, आर्यन पहले तीन स्थानों पर विजयी रहे। वहीं कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के लिए हुई फ्राग जंप रेस में आतिफ, रूद्र भारद्वाज, शिदरा त्यागी, अजमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार व पांच में कैरम तथा खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मौ. अंसारी व राधिका रही। खो-खो में अरनव, शिव, शिवांश, मौ0 असद अन्सारी, निहाल, कुनाल, लवि, कार्तिक, अवन्तिका, रिया पाल, विधि, अनोखी, पूर्वी, प्रियंका, वैष्णवी, संतोषी, आरूषी, वंशिका विजय रहें। कराटे में अनन्त कुमार, शिवांश, हामिद, अदिति, प्रियांशी, आश्विका प्रथम रहे। लाठी प्रदर्शन (सिलम्बम) में परी दहिया, वैष्णवी शुक्रालिया, नैना, हर्षित
गुप्ता, दिव्यांश सहरावत तथा रिहान सैफी, उकृष्ट प्रदर्शन रहा। इसके अलावा खो-खो बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बैड मिन्टन में सादान, मान, वंश, सन्नी, सोबान विजेता रहे। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने कहा,
खेल भी विद्यार्थियों का अभिन्न अंग है, खेल द्वारा मनुष्य का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास होता है। सभी को इसमें प्रतिभाग करना चाहिए। वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में जितेंद्र कुमार, आजाद सिंह, नितिन बालियान, रीना चौहान रजनी शर्मा, सुरेखा, शुभम कुमार, रूपेश कुमार, अमित धीमान, धीरज बालियान आदि का सहयोग रहा।
