श्रीराम कालेज के छात्रों ने किया रुड़की आइआइटी का भ्रमण


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने आइआइटी रुड़की का औद्योगिक भ्रमण किया। इसमें छात्रों ने वहां टिंकरिंग लैब की जानकारी प्राप्त की। टिंकरिंग लैब में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी पर आधारित मशीनों के संचालन की प्रक्रिया तथा उनके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के बारे में समझा।

औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों को टिंकरिंग लैब के बारे में विशेषज्ञ प्रोफेसर्स ने छात्रों को परिचित कराया तथा इस क्षेत्र में नई-नई तकनीकियों की जानकारी दी। आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम ने छात्रों को नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने एवं उनका लाभ उठाने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं. रोहिताश सिंह ने विद्यार्थियों को कई नई जानकारियों दी। संस्थान के निदेशक डा. आलोक गुप्ता एवं डीन डा. सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण पर जाने एवं उससे जीवनोपयोगी व्यवहारिक बातें सीखने के लिए प्रेरित किया। छात्रों के साथ भ्रमण पर जाने वाले इलैक्ट्रिकल विभाग के इं. विवेक अहलावत, इं. अर्जुन कुमार तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के इं. निशु भारद्वाज मौजूद रहे।
