सांसद हरेंद्र मलिक के साथ छात्रों का संवाद, दी राजनीतिक समझ
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी कालेज आफ कामर्स में के मानिविकी संकाय के राजनैतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं का सांसद हरेन्द्र मलिक के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।
राजनीति पर छात्र-छात्राओं ने अपने प्रश्न सांसद हरेन्द्र मलिक से पूछे, जिनको उन्होंने सरल माध्यम से समझाते हुए विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान सांसद हरेन्द्र मलिक ने छात्रों को बताया कि जनसम्पर्क के द्वारा व्यक्ति राजनीति में प्रवेश कर सकता है। अगर व्यक्ति का जनसम्पर्क नहीं है, तो वह राजनीति में अपना स्थान नहीं बना सकता है। इसके लिए हमें शुरूआत छात्र जीवन से ही करनी होती है और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पडता है। इस दौरान उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। कार्यक्रम के संयोजक राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता रोहन त्यागी ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे युवा देश है, अगर हम पढे-लिखे, शिक्षित युवाओं की फौज विश्व पटल पर सामने रखते है तो निश्चित ही हम विश्व गुरू बन जाएंगे। मानविकी विभाग की विभागाध्यक्षा एकता मित्तल ने छात्रों को राजनीति के विषय में बताते हुए कहा कि हमें धर्म और राजनीति को अलग रखकर जनसुविधा के कार्य करने चाहिए ताकि विकास सभी को मिल सकें। संवाद परिचर्चा कार्यक्रम में प्रियांशी, अंश, मौ. शान, विशाल, तुषार, पलक शर्मा, पूजा, प्रीति, शाहिन, कोमल, पायल, साक्षी, मीनाक्षी, सोनू, अमीर आलम, किरन, अरहान, अमान, कोमल, सागर, अंशिका जिंदल, पाखी, नितिन, आकाश व प्राची आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान नीरज कुमार, डा. नीतू पंवार, विरेन्द्र कुमार, रोहन त्यागी, नितिन गोयल, कमर रजा व मानिविकी संकाय के छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।