अपराधउत्तर प्रदेश
अभी जेल में रहेंगे शाहनवाज राना, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/02/shah-669x470.jpg)
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250110_080023_Drive.jpg)
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की जिला जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना की मुश्किले कम नहीं हो रही है। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नही हो सकी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए सात मार्च की तिथि नियत की है।
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0020.jpg)
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में राना चौक स्थित फैक्ट्री में जीएसटी के अधिकारी द्वारा पूर्व विधायक शाहनवाज राना के बेटे व अन्य के खिलाफ फर्जी कम्पनी बनाकर जीएसटी में धोखाधडी का मामला दर्ज कराया था। करोडों रुपए की जीएसटी चोरी के मामले में पुलिस ने विवेचना करते हुए पूर्व विधायक शाहनवाज राना को भी आरोपी बनाया था। तभी से पूर्व विधायक इस मामले में जिला जेल में बंद है। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सात मार्च की तिथि सुनवाई के लिए नियत की है।
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0033.jpg)