एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं देहरादून में पुरस्कृत


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में नेशनल स्टैण्डर्ड कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कृत किया।
एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में चार फरवरी 2025 को देहरादून में स्टैण्डर्ड कार्निवल का आयोजन हुआ था। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से 60 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एमजी पब्लिक स्कूल से स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटोर लोकेश शर्मा व जितेन्द्र नारंग और कुलदीप कुमार के साथ विद्यार्थियों ने भी इस कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के कामकाज और वस्तुओं के स्टैण्डर्ड प्रमाणीकरण को समझने का प्रयास किया। कार्निवल के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया हुआ। इसमें 100 मीटर रेस, रस्सा खींच, स्टैण्डर्ड हंट, स्टैण्डर्ड राइटिंग, एकल गायन, साइंस् मॉडल आदि प्रमुख प्रतियोगिता रहीं। इसमें एमजी पब्लिक के छात्र-छात्राओं ने रस्सा खींच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिताओं में 100 मीरट रेस में विहान द्वितीय, 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में टंजिल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने भी विजेताओं को मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया।
