मुजफ्फरनगर में 14 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए संवेदनशील, अलग रहेगी सुरक्षा


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग का अमला जुटा हुआ है। जनपद में 72 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इसमें 14 परीक्षा केंद्रों पर संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरों के साथ जैमर लगाने की तैयारी है। इन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी पैनी रहेगी।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 का आगाज 24 फरवरी से होगा। शुरू में वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। इसके बाद एक मार्च से मुख्य विषयों की परीक्षा होगी। एक महीने से ज्यादा समय तक परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षार्थी निर्धारित 72 केंद्रों पर परीक्षा देंगे, जिसमें 14 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील केंद्र बनाने के पीछे की वजह ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्र है। इन केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं कंट्रोल रूप से भी इन केंद्रों पर हर 15 से 20 मिनट में अधिकारी पैनी नजर रखेंगे। इन केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, जाकि वहां नकल का प्रयास करने वालों की योजनाएं विफल की जा सके। हालांकि अधिकारी जैमर प्रणाली को गोपनीय बनाकर चल रहे हैं। इन केंद्रों पर रात में भी एक अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेगा और क्षेत्रीय थाना पुलिस की गस्त रहेगी। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जनपद में इस बार अति संवेदनशील केंद्र घोषित नहीं किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अंदर की तरफ स्थित 14 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जिन पर सुरक्षा की दृष्टि से पैनी नजर और व्यवस्था रहेगी।
यह बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए संवेदनशील
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए दयानंद गुरुकुल इंटर कालेज बिरालसी, एमडी इंटर कालेज दूधली, जनता इंटर कालेज कुटेसरा, बीएसएस इंटर कालेज लुहसाना, श्री अरविंद इंटर कालेज पुरा, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज बुड़ीना कलां, किसान इंटर कालेज अलीपुर खेड़ी, जनता जनार्दन इंटर कालेज बसेड़ा, सर्वोदय इंटर कालेज घटायन नूनीखेड़ा, किसान इंटर कालेज खरड़, बीएमएस इंटर कालेज पमनावली चित्तौड़ा, डीएवी इंटर कालेज आलमपुर सिसौली, आर्य वैदिक कन्या इंटर कालेज ढिंढावली और दयावती आदेश इंटर कालेज कैड़ी दरियापुर मोरना को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है।
हाईस्कूल के परीक्षार्थी
संस्थागत- 29332
प्राइवेट- 239
कुल संख्या- 29571
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी
संस्थागत-26204
प्राइवेट-1702
कुल संख्या- 27906
