अपराधउत्तर प्रदेश

क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर

LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क में जान बचाने वाले पुरकाजी के युवक ने प्रेम विवाह नहीं होने पर प्रेमिका संग जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।  खेतों में बदहवास पडे मिले प्रेमी जोड़े  को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया,  जहां युवती की मौत हो गई।  वहीं युवक रजत की हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव शकरपुर के मजरा बुच्चा बस्ती निवासी रजत पुत्र सुशील 25 वर्ष व गांव की 21 वर्षीय मनु पुत्री संतराम के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने उनकी शादी करने से इंकार कर दिया था। परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह सगाई कर दी थी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना कि गत नौ फरवरी की शाम दोनों अपने-अपने घर से आ गए और खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों के बदहवास खेत पर पड़े होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उत्तराखंड के झबरेडा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का उपचार मंगलवार देर रात तक चलता रहा। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

युवती की मौत के बाद परिजन युवक पर लगाने लगे आरोप: युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो दिन पूर्व युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक ने ही उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। युवती की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवती की मां ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की रजत ने मदद कर बचाई थी जान
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार गत 30 दिसंबर 2022 पुरकाजी के नजदीक उत्तराखंड सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इसमें रजत व उसके साथी निशु ग्राम बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी ने ऋषभ पंत को दुर्घटना में घायल होने पर कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचने का नेक काम किया था, जिससे ऋषभ पंत को समय पर सही इलाज मिला और उनकी जान बच गई थी।  जिससे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रजत व निशु को दो माह पहले दोनों को स्कूटी तोहफे में दी थी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button