चूहों की दहशत से हलवाई की दुकान पर पहुचें खाद्य विभाग के निरीक्षक
गाजर का हलवा व बेसन के लड्डू के नमूने भर जांच को भेजे
LP Live, Muzaffarnagar: नगर के शिव चौक स्थित नीरा ड्रिंक्स की रसोई में घूमते चूहे का वीडियो वायरल होने के बाद अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। चूहे द्वारा रसोई में बन रहे समोसे सहित अन्य खाद्य पदार्थों में घूमने का वीडियो वायरल हुआ तो खाद्य सुरक्षा विभाग को वहां पहुंचकर खाद्य सामानों की जांच करनी पड़ गई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने वहां बनने वाले खाद्य पदार्थों की नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये।
खाद सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी डॉक्टर चमन लाल के निर्देश पर पहुंची टीम ने प्रतिष्ठान से गाजर का हलवा और बेसन का लड्डू का नमूना संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। टीम ने दुकान पर साफ सफाई की स्थिति को लेकर संबंधित दुकानदार को नोटिस दिया।प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर विभाग आगे विधिक कार्यवाही करेगा। शिव चौक स्थित एक दुकान की रसोई में चूहे के घूमता हुआ वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसके बाद खाद सुरक्षा विभाग की टीम जांच के लिए नमूने भरने पहुंची।