स्क्रेप कारोबारी पर पकड़ी साढ़े 10 लाख की जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: खतौली में स्टेट जीएसटी टीम ने स्क्रेप कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। अधिकारियों ने सर्वे के बाद कारोबारी पर 10.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
खतौली के बुढ़ाना रोड पर हिंदुस्तान स्टील नाम से प्रतिष्ठान है, जहां से बड़ी-बड़ी इकाइयों को मैटल स्क्रेप सप्लाई होती है। स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी की बिना बिलों के माल की सप्लाई वहां से हो रही है। इसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर उपायुक्त एसआइबी विंग विवके मिश्रा ने शुक्रवार को फर्म पर पहुंचे सर्वे शुरू किया। रातभर सर्वे में अधिकारियों को बिना बिलों के माल का लेनदेन मिला। कुछ अवैध बिल भी अधिकारियों को मिले है, जिसके आधार पर टीम ने आगे इकाइयों की कुंडली निकालेगी। टीम ने 12 घंटे से अधिक समय में अपनी जांच पूरी की, जिसमें उन्हें 30 लाख रुपये अधिक का लेनेदन बिना लेखापुस्तकों के मिला। इस आधार पर टीम ने हिंदुस्तान स्टील के संचालक पर 10.50 लाख रुपए जीएसटी चोरी में जुर्माना लगाया। उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि जुर्माने की धनराशि मौके पर ही जमा करा ली गई है। वहां से मिले लिंक के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है।