कूलर-अलमारी फैक्ट्री में छापा, पकड़ी 30 लाख की जीएसटी चोरी


LP Live, Muzaffarnagar: नगर के भोपा रोड स्थित एक बड़ी फैक्ट्री पर वस्तु एवं सेवा विभाग (जीएसटी) टीम ने सर्वे किया। मुख्यालय के आदेश पर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतत्व में चली 24 घंटे से अधिक जांच में एक करोड़ 25 लाख रुपये का अघोषित माल पकड़ा गया। बिना लेखा पुस्तकों में दर्ज किए बिना विक्रय किए माल पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
भोपा रोड पर कूलर और अलमारी निर्माण की बड़ी फैक्ट्री है। जीएसटी की चोरी कर माल बेच रहे फैक्ट्री मालिकों की शिकायत मुख्यालय की गई। वंहा के आदेश पर एसआइबी ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में उपायुक्त विवेक मिश्रा ने टीम के साथ वहां सर्वे शुरू किया। सर्वे करने पहुंची टीम ने बुधवार सुबह दस बजे से गुरुवारी दोपहर 12 बजे तक सर्वे का कार्य पूरा किया। टीम को इस दोरान क्रय-विक्रय लेखा पुस्तकों में घालमेल मिला। अलमारी और कूलर निर्माण करने वाली फैक्ट्री में एक करोड़ 25 लाख रुपये का बिक्री का लेखा पुस्तकों में दर्ज नही पाया गया। अघोषित विक्रय माल की जांच की गई तो उस पर तीस लाख रुपये की जीएसटी चोरी तय की गई। फर्म मालिक से 30 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा कराए गए। जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि मुख्यालय से सूचना के आधार पर फर्म पर सर्वे किया गया, जिसके बाद ऐसा विक्रय माल पकड़ में आया, जिसको लेखा पुस्तकों में नहीं दिखाया गया था। इसके बाद फर्म पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
