शिक्षकों की बनी सहमति, डीआईओएस कार्यालय पर देंगे धरना
डीएवी इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुलाई बैठक, 20 जुलाई को एकत्रित होने पर बनी सहमति

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को डीएवी इंटरक कालेज में जनपद कार्यकारिणी के शिक्षकों की आवश्यक बैठक हुई। इसमें शिक्षकों की कार्य लंबित होने का विरोध किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन तथा संचालन जिला मंत्री अरूण कुमार ने की। इस दौरान सभी शिक्षिकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लंबित प्रकरणों तथा प्रदेशीय शिक्षक समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया कि यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सभी 20 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय पर धरना देंगे और मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। डा. अमित कुमार जैन ने बताया की आगामी समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष ही एक मात्र विकल्प है, सभी से संगठन की मजूबती दर्शाने के लिए डीआईओएस कार्यायल पर एकत्रित होने का आह़्वान किया गया। अरुण कुमार ने कहा कि पदोन्नत्ति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, विभिन्न अवशेष प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया गया और पिछले वित्तीय वर्ष में लंबित अवशेषो का भुगतान कराया गया। वर्तमान में जो भी प्रकरण शेष बचे है उनको निस्तारित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य भी विचार रखे। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, ब्रजबिहारी धूरीया, रीना यादव, अक्षित सिंह, संजय सिंह, आवेश कुमार, विरेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।
—
