उत्तर प्रदेशक्राइम
रामपुरी का युवक चाकू के साथ पकड़ा, भेजा जेल
नगर कोतवाली पुलिस ने रामपुर निवासी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

LP Live, Muzaffarnagar:
थाना कोतवाली नगर टीम ने एक शातिर किस्म के अपराधी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जिला अस्पताल के पास बने कूडा घर के पास से एक शातिर किस्म के अपराधी अभिषेक त्यागी पुत्र अशोक कुमार त्यागी निवासी 708 रामपुरी थाना कोतवाली को मय नाजायज एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रभारी ने बताया कि आरोपित के पास से एक अदद चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल मदनलाल, अंकित शर्मा शामिल रहे।
