उत्तर प्रदेशशिक्षा
भोपा में सड़क दुर्घटना, नंगला बुज़ुर्ग के युवक की मौत
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के भोपा में शुक्रवार की देर शाम भोपा-मोरना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। एम्बुलेंस से घायल को भोपा अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव युसुफपुर में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को भोपा सीएचसी पर पहुँचाया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोविन्द निवासी गाँव नंगला बुज़ुर्ग थाना भोपा के रूप में हुई है। अस्पताल पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी कर मृतक के परिजनों को सूचना दी ।