एसबीआई के किसान मेले में अफसरों ने दिए खेती बढ़ाने के टिप्स
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में गुरुवार को बघरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में किसान मेले का आयोजन हुआ। इसमें बैंक अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों को खेती के बदलते स्वरूप के बारे में जानकारी दी। वहीं खेती के लिए पाली हाउस सहित अन्य प्रकार की खेती को बढ़ाने के लिए बैंक से उपलब्ध कराए जाने वाले ऋणों और सब्सिडी योजना के प्रति भी जागरूक किया।
बघरा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित किसान मेले का शुभारंभ सीडीओ संदीप भागिया ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद किसानों को बैंक अधिकारियों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान एसबीआई के उप महाप्रबंधक कृषि राजीव रत्न श्रीवास्तव ने किसानों को केसीसी, ट्रेक्टर ऋण, कृषि ऋण, कृषि उपयोगी यंत्र ऋण, मतस्य पालन, मधुमखी पालन, पशु पालन ऋण आदि की जानकारी दी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्वंय सहायता समूहों द्वारा निर्मित प्रोडेक्ट की प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा वहां एसबीआई ने ट्रेक्टर ऋण, फसलों पर मिलने वाले ऋण सहित अन्य योजनों के स्टाल लगाकर किसानों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उप महा प्रबंधक वित्तीय समावेशन कवल जीत सिंह, मेरठ उप महा प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, आरएम दिग्विजय शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा. सविता आर्य, उप कृषि निदेशक आरपी चौशरी, जिला बागवानी अधिकारी अरुण कुमार लाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार, अमित अग्रवाल, पूनम मौर्या, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।