मुजफ्फरनगर में टैनरी उद्योग लगाने पर कालोनाइजर्स व स्कूलों की आपत्ति
हिंदू संघर्ष समिति के नरेंद्र पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया हंगामा। सुनवाई के लिए मौजूद रहे सिटी मजिस्ट्रेट और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी
LP Live, Muzaffarnagar: जानसठ बाइपास के निकट तस्मिया ट्रैनरी उद्योग लगाने से बुधवार को लोक सुनावाई का आयोजन हुआ। इस दौरान आसपास की कालोनियों के साथ ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी आपत्तियां सामने रखी। इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर प्रदूषण बढ़ने का हवाला देते हुए वहां हंगामा करने का प्रयास किया। विभागीय अधिकारियों ने मिली आपत्तियों की रिपोर्ट बनाकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तण मंत्रालय को भेज दी है।
जानसठ बाइपास के निकट मूसा शेरनगर में तस्मिया ट्रैनरी उद्योग लगाने की तैयारी चल रही है। इस उद्योग की स्थापना से पूर्व आसपास के लोगों की अनापत्ति लेने के लिए लाेक सुनवाई का आयोजन शेरनगर में बुधवार को हुआ। लोक सुनवाई बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह ने लोक सुनवाई में लोगों की अनापत्तियां दर्ज की, लेकिन इस दौरान पहुंचे अधिकतर लोगों ने ट्रैनरी उद्योग स्थापना लगाने पर एतराज जताया। लोगों का कहना था कि यह उद्योग लगने से वहां जल प्रदूषण अधिक होगा। इसके साथ वायु प्रदूषण भी लोगों को प्रभावित करेगा। आसपास के गांवों से पहुंचे किसानों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जल प्रदूषण बढ़ने से खेतों और पेयजल की समस्या पैदा होगी। इसके साथ द्वारिका वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारी, सुरेन्द्र नगर, महालक्ष्मी एन्क्लेव, गोकुल सिटी, हरिवृंदावन सिटी, गुलशन विहार, गीता कलोनी के निवासी सहित आसपास के स्कूल से पदाधिकारी पहुंचे, जिन्होंने वायु प्रदूषण को लेकर खतरा जाहिर किया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि इस दौरान 10 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई है, जिन्हें उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। लोक सुनवाई के लिए सूचना पूर्व में भी दी गई थी।