अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या के विरोध में मुज़फ्फरनगर में पत्रकारों का प्रदर्शन

LP Live, Muzaffarnagar:  सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई  की नृशंस हत्या के विरोध में मुजफ्फरनगर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया।मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में मुजफ्फरनगर के पत्रकार मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश के साथ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सदस्यों ने डीएम उमेश मिश्रा से मिलकर संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संयुक्त रूप से कहा है कि पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिलाई जाये। साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करायी जायें। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें खत्म किये जाये तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी,  वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिवाकर झा एवं अमर उजाला के प्रभारी मदन बालियान, पत्रकार शरद गोयल, सतपाल सिंह, ऋषिराज सही, रोहताश वर्मा, राजेन्द्र कौशिक,  राजबीरी देवी,  चन्द्रकान्ता, संजय अग्रवाल, संजीव चौधरी, श्यामा चरण पवार, सलेकचन्द, सचिन जौहरी, पी.के.श्रीवास्तव, अमित सैनी, दिनेश अस्थाना, राकेश अस्थाना, प्रवीण कुमार, संदीप रंजन, हिमाशु पाल तवरेज खान, अतुल जैन, राजू सिंह, सोनू त्यागी, मौ चांद, औसाफ अहमद, लोकेश भारद्वाज, संदीप वत्स, नीरज त्यागी, अनुज त्यागी, वासु प्रजापति, गोपी सैनी, प्रवेश मालिक, राधे कुमार, अमरदीप वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, दीपक वत्स, रोहताशव वर्मा, विवेक अग्रवाल,  डा.फल कुमार पंवार, सचिन शर्मा, नीरज त्यागी सहित अन्य पत्रकागण मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button