अब मुजफ्फरनगर के सरकारी अस्पताल में मशीन बताएगी शरीर का हाल
जिला अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन, जिला अधिकारी सीबी सिंह ने कराई पहली जांच


LP Live, Muzaffarnagar: जिला चिकित्सालय में सोमवार को हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ हुआ। डीएम सीबी सिंह व सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने फीता काटकर मशीन की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई। डीएम सीबी सिंह ने अपने स्वास्थ्य की जांच कर मशीन का कार्य देखा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है, जिसमें 30 से अधिक जांचें निश्शुल्क कराई जा सकती हैं। इसमें मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि शामिल है। इसके अलावा इस मशीन के द्वारा वजन, लंबाई , ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निश्शुल्क अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है। इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश कुमार, डा. अरविंद पवार, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा, डा. शमशेर आलम, प्रदीप शर्मा, अनिल कुमार, देवेंद्र शर्मा, कामेश कुमार आदि मौजूद रहे।

जिला अस्पताल सहित चार सीएचसी पर भी लगाई मशीन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ मुजफ्फरनगर की खतौली, जानसठ, बुढ़ाना तहसील की सीएचसी में भी हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएगी, जिसमें मरीज निशुल्क जांच करा सकते हैं

