मुजफ्फरनगर में इन 15 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को निशुल्क सुविधा
LP Live, Muzaffarnagar: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जनपद में 15 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को गर्भवति महिलाओं के लिए चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर उनक गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 1, 9, 16 व 24 जनवरी को जिला महिला चिकित्सालय व अन्य सरकारी अस्पताल में गर्भवस्था की जांच कारवाई गई थी। महिलाओं को दिए गए क्यूआर कोड, मोबाईल पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से चिन्हित निजी अल्ट्रसाउंड केंद्रों निशुल्क लाभ मिलेगा। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया, प्रधानमंत्री सुरक्षितमा तृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ई रुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। पीएमएसएमए के अंतर्गत अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से निजी अल्ट्रसाउन्ड करा सकते हैं। इसके लिए पुरकाजी में संतोष अल्ट्रसाउन्ड, जानसठ में स्टार रेडियालाजी, शहर में श्रीजी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर, आशीर्वादन र्सींग होम, मनोकामना अल्ट्रसाउन्ड सेंटर जानसठ, लाइफ केयर अल्ट्रसाउन्ड चरथवाल, भारत मे डीकेयर मोरना, जीत नर्सींग होम, हिंद डियागनोस्टिक सेंटर, मलिक नर्सींग होम बुढ़ाना, आस्था नर्सींग होम बुढ़ाना, डा. मंजुला बलियान अल्ट्रसाउन्ड शाहपुर, संजीवनी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर खतौली, अनुश्री अल्ट्रसाउंड सेंटर और गुप्ता क्लिनिक एडं अल्ट्रसाउंड सेंटर खतौली को चिन्हित किया गया है।