राजकीय पुस्तकालय में मना अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस, हुआ पौधारोपन


LP Live, Muzaffarnagar: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर राजकीय पुस्तकालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वन और भोजन की थीम के साथ पुस्तकालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार ने वन का महत्व बताया।
राजकीय पुस्तकालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र एवम खाद्य और कृषि संगठन द्वारा वर्ष 2013 से की गई। डा. राजीव कुमार ने बताया कि वन, पौधे, पेड़ हमे शुद्ध वायु,जल, भोजन, फल, फूल, सब्जियां, औषधि, आश्रय, छाया एवम ऊर्जा आदि महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं। इस दौरान राजकीय पुस्तकालय प्रभारी डा. रणवीर सिंह आदि ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान कन्हैया पटेल प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में फोरेस्टर दीपांजलि एवम रणजीत द्वारा प्रतिभाग किया गया।
