दाखिले के दौरान डीएवी पीजी कालेज में तैनात रहेगी पुलिस
LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी पीजी कालेज में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कालेजों में पहुंच रहे छात्र-छात्राओं के वाहनों को बाहर रोका गया। इसके विरोध में छात्रों ने वहां हंगामा कर दिया। इस दौरान कालेज प्राचार्या सहित शिक्षकों से तीखी बहस हुई, जिसके बाद कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
डीएवी इंटर कालेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई। इसके बाद ही उसी रास्ते पर स्थित डीएवी पीजी कालेज में भी प्रवेश के पहुंचे छात्रों के गुटों की गेट पर बैठे गार्ड से वाहनों के प्रवेश को लेकर तीखी बहस हो गई। सूचना पर कालेज प्राचार्य सहित एडमिशन सेल में तैनात शिक्षक पहुंच गए, लेकिन छात्रों ने शिक्षकों के साथ भी जबरदस्ती शुरू कर दी और बदसलूकी पर उतर गए। सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी ओपी सिंह पहुंच गए। प्राचार्य गरीमा जैन से वार्ता कर उन्हें जानकारी दी गई। तय हुआ कि छात्रों के वाहनों को कालेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए दो पुलिस कर्मी भी एडमिशन के दौरान कालेज के गेट पर तैनात रहेंगे।