Uncategorized

होली मिलन कार्यक्रम में पड़ गई जीएसटी की रेड़, वाहन जब्त

LP Live, Muzaffarnagar: व्यापारियों की टैक्स चोरी पकड़ने के लिए अलर्ट मोड़ पर आए जीएसटी अधिकारियों का नाट्य रूपांतर होली मिलन कार्यक्रम में देखने को मिला। जीएसटी की जगह पीएसटी विभाग के नाम से रेड डालने वाली टीम तैयार कर कार्यक्रम में खौफ के साथ रोमांच भर दिया। मुजफ्फरनगर में श्री महेश सेलिब्रेशन फॉर्म हाउस में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का होली मिलन कार्यक्रम को इस नाटक ने प्रभावी बनाया, जिस पर बाद में पात्र निभाने वालों की सरहाना हुई। इस अवसर पर बच्चो के शानदार नृत्य, होली तंबोला कार्यक्रम के साथ पूव अध्यक्षों का सम्मान हुआ।

इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए के पूर्व अध्यक्षों अशोक अग्रवाल, नवीन जैन, नीरज केडिया, सुधीर चंद गोयल, मनोज अरोरा, विपुल भटनागर, कुशपुरी, अश्वनी खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल और वर्तमान चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दी।
दीप प्रज्वलन के बाद आईआईए सचिव अमित जैन की बेटी राजवी, सीए अंकित मित्तल के बेटे अरी, ज्वाइंट सेकेटरी अमन गुप्ता के पुत्र मुकुंद गुप्ता तथा प्रणव ने अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

उमेश गोयल बने अधिकारी, पवन गोयल ने दिखाए तेवर
नाटक के रूप में अचानक पीएसटी विभाग की छापेमारी हुई, जिसमें 2 अधिकारियों के साथ अरदली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वहां उपस्थित उद्यमीयो के लैपटॉप, मोबाइल, फाइल तथा सभी दस्तावेज जब्त कर लिए। पीएसटी विभाग टीम ने व्यापारियों को कार्यवाही में सहयोग देने की अपील की। अचानक हुई कार्यवाही के कारण सभी उद्यमी हक्के बक्के रह गए। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सचिव अमित जैन तथा कोषाध्‍यक्ष अनुज स्वरूप की टीम के साथ नोक झोंक हुई बात की गई, कार्यवाही न करने की बात हुई, तथा इस कार्यवाही का कारण जानने की कोशिश की गई। पवन कुमार गोयल ने उत्तेजित होकर विभाग टीम के विरुद्ध हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी तब कही जाकर टीम कमीशनर महोदय के समक्ष बात करने पर राजी हुई।
होली के इस नाटक कार्यक्रम में शोर ना मचाने पर 10 लाख रुपये का जरूरी टैक्स लगाया। टैक्स के विषय में सुनते ही सभी व्यापारी समझ गए कि दाल में कुछ काला है। कुछ समय बाद पता चला कि ये सारी खिचड़ी अश्वनी खंडेलवाल (नाटक के लेखक एवं निर्देशक) की पकाई हुई थी। मूल परिकल्पना एडवोकेट उमेश कुमार गोयल द्वारा पकाई गई थी।
इस नाटिका में उमेश गोयल, अधिकारी के रूप में अश्वनी खंडेलवाल और विपुल भटनागर, उद्यमी की भूमिका में कुश पुरी, अमित गर्ग और मनीष भाटिया, अरदली का रोल राज शाह, पुलिस आकाश बंसल, दीपक सिंघल और अमन गुप्ता अन्य सहायक में कोशल कृष्ण, अतुल सिंघल, राहुल मित्तल ने वाह वाही लूटी।

 

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंघल, प्रसून अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल, सचिव श्रेय जैन और अभिनव स्वरूप, अंकुर गर्ग, संजीव जैन, अंकित संगल, पीयूष अग्रवाल मूल चंद रिजॉर्ट, कपिल मित्तल लड्डू वाले, राजेश मित्तल, अमित जैन, संजीव मित्तल, उमेश गोयल, आकाश बंसल, रविंद्र सिंघल, शमित अग्रवाल, दीपक सिंघल, पंकज मोहन गर्ग, अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, अरविंद मित्तल, संजीव मित्तल, संजय बंसल सीए, विनय गुप्ता, प्रवीण गोयल, अंकित मित्तल सीए, नवनीत गोयल एडवोकेट, अशोक शाह, अरविंद गुप्ता, नईम चांद, प्रदीप जैन, पंकज मित्तल, मनोज गर्ग, मनोज गुप्ता, नरदेव वर्मा, अमरीश कुमार, विपुल गर्ग आदि अनेकों उद्यमी परिवार मौजूद रहे।

नोट: बूरा न मानो होली है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button