उपचुनाव में फ़जीहत के बाद बसपा ने जिला अध्यक्ष बदला
मीरपुर उपचुनाव में प्रत्याशी शाहनजर की जमानत तक हो गई जब्त
LP Live, Muzaffarnagar: मीरपुर उपचुनाव में बसपा की बूरी हार के बाद जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है।उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हाईकमान ने जिलाध्यक्ष सतीश रवि को हटाकर रविन्द्र गौतम को बनाया है। रविन्द्र गौतम पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं
मीरापुर सीट पर उपचुनाव में बसपा ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया था। उनको सिर्फ 3248 मत प्राप्त हुए, जिस कारण उनके जमानत तक जप्त हुई, जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 22 हजार से अधिक वोट मिले थे । इस हालात को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर साकेत कालोनी निवासी रविन्द्र गौतम को अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सतीश रवि के जिला अध्यक्ष रहते हुए ही आम विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी पुष्पांकर पाल की भी करारी हार हुई थी।