Muzaffarnagar: एसबीआई और पीएनबी में पहुंचे नकली नोट, नप सकते हैं अफसर
LP Live, Desk: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट करेंसी में एक ही जनपद से नकली नोट पकड़ में आए है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पकड़ में आए नकली नोटों की जांच शुरू हो गई है। मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निर्गम शाखा अधिकारियों की तरफ से मुजफ्फरनगर के दो अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच की जद में बैंक अधिकारी भी आ रहे है।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्गम विभाग के दावा अनुभाग प्रबंधक प्रणीत पिंजर्ला द्वारा नई मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को जमा कराने के लिए भेजे गए रुपयों में कुछ नकली निकले है। इन नोटों की सीरीज में 18 नोट निकली मिले है। रिजर्व बैंक की साइट पर इन्हें अपलोड किया गया है। उन्होंने इस मामले में बैंक प्रबंधक को आरोपी मानते हुए कार्यवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रणीत पिंजर्ला ने ही एक अन्य मुक़दमा सिविल लाइन थाने में भी दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया से भी रिजर्व बैंक को भेजे गए नोट में 10 नकली निकले हैं। सिविल लाइन पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। नकली नोटों को जांच के लिए भेजा गया है। उधर इस मामले में लीड बैंक मैनेजर ने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया।
—