उत्तर प्रदेश

सरकारी कर्मचारियों ने सुबह-सुबह बजाई केंद्रीय राज्यमंत्री के घर की घंटी

पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए रविवार को अटेवा संगठन के बैनर तले सड़कों पर निकले राज्यकर्मचारी और शिक्षक। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को दिया ज्ञापन

LP Live, Muzaffarnagar: अटेवा के बैनर तले रविवार को राज्यकर्मचारियों, शिक्षकों पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सुबह-सुबह सड़कों पर निकले। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के घर की घंटी सुबह-सुबह बजा दी। अटेवा जिला अध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा के नेतृत्व में घंटी बजाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए उन्होंने ज्ञापन दिया।

रविवार की सुबह सैंकड़ों पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी राजकीय मैदान में एकत्रित हुए। वहां से वह केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे। उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें अवगत कराया, उत्तर प्रदेश के 15 लाख सहित देश के लगभग 1 करोड़ शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शोषण हो रहा है। पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को 1200 रुपये से 4000 रुपये तक ही पेंशन मिल पा रही है। इतनी कम पेंशन चिंता का विषय है। उन्होंने आग्रह किया गया कि देश के करोड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों, अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान, यशपाल अरोरा, मोनिका राठी, डा. संजीव लांबा, अरविंद मलिक, राहुल कुशवाहा, समीर मलिक, संदीप कौशिक, सुचित्रा सैनी, वंदना बालियान, राजश्री, रमेशचंद, अनुज वीर, विशाल भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, ऊषा रानी, संजीव जावला, अमित रूहेला, डा. दीपक गर्ग, हरकेश कुमार, पुष्पेन्द्र पराक्रमी, संजीव बालियान, बालेंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, राहुल कुमार, अरूण कुमार, सुनील पंवार, तेज प्रताप, बिजेंद्र बहादुर, कैलाश नारायण, आसिम तकरीम, मनोज कुमार, अमृतपाल डागर, आकाश दीप, सरिता चौधरी, हरिओम शर्मा, मोनिका शर्मा, अर्चित गोयल, विशाल गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, रामनरेश, सिफतैन, कपिल शर्मा, प्रशांत कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अजय गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, अबुल हसन, अनुराग कुमार, सार्थक शर्मा, संजय राठी, संध्या, प्रीति चौहान, रंजना मौर्या, सोनिया, सुखविंदर कौर, पंखुरी गर्ग, इतिजिंदल, वन्दना, विभा पांडे, डा. केसर जमाल आदि का सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button