
LP Live, Muzaffarnagar: दिवाली की रात सोमवार को मुजफ्फरनगर में आगजनी की कई घटनाएं सामने आईं। हालांकि, सभी स्थानों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। आतिशबाजी से आग की घटनाओं को देखते हुए CFO सहित पूरी टीम रात भर जागकर मॉनिटरिंग करती रही।


रामपुरी शाबुद्दीनपुर में लगे टावर में लगी आग: सोमवार रात सबसे पहली घटनारात करीब 10:47 बजे रामपुरी से सटे शाबुद्दीनपुर गांव में सामने आई, जहां एक मोबाइल टावर में आग लग गई। दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में केवल केबल जलने की सूचना है।

स्वामी कल्याणदेव मार्ग पर नर्सरी की झोंपड़ी में आग लगी: दूसरी घटना स्वामी कल्याणदेव मार्ग स्थित एक नर्सरी में बनी झोंपड़ी में हुई। आग रात करीब 11:18 बजे बुझा दी गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सहायता की, जिससे आग आगे नहीं फैल सकी।
नई मंडी के खाली प्लॉट में कचरे में लगी आग: तीसरी घटना नई मंडी क्षेत्र की है, जहां एक खाली प्लॉट में फेंके गए कचरे और अन्य वस्तुओं में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पाया गया। बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग को पूरी तरह बुझा दिया।
रामराज के खेतों में पुराली में लगी आग: चौथी घटना रामराज इलाके से सामने आई, जहां खेतों में पड़ी पुराली (फसल अवशेष) में आग लग गई। खेतों में सूखी पुराली और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया।
मुजफ्फरनगर दमकल विभाग के CFO काकहना है कि इन घटनाओं का कारण दिवाली पर छोड़े गए पटाखे हो सकते हैं। हालांकि सभी मामलों में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। हमारी रात भर मॉनिटरिंग रही।












Total views : 114511