स्वास्थ्य
एमजी पब्लिक स्कूल में आठ जनवरी को लगेगा आँखों की जांच का कैंप


LP Live, Desk: मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल में 8 जनवरी को आँखों के नि:शुल्क विराट कैंप का आयोजन होगा।
टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग के सीईओ सतीश चंद्र गोयल ने बताया कि एमजी पब्लिक विद्यालय परिसर में वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से हमारे संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी के सम्मान में आँखों का नि:शुल्क विराट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 8 जनवरी को
