उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर हुई निश्शुल्क बीपी और शुगर जांच


LP Live, Muzffarnagar: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को विस्तार देने व मरीजों को जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को मुजफ्फरनगर के गांधीनगर और अलमासपुर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालकों ने चिकित्सा शिविर लगाया। इस दौरान करीब 200 मरीजों की निश्शुल्क ब्लड प्रेसर और शुगर की जांच की गई।
शहर के गांधीनगर स्थित प्रधानमंत्री जन औधिक केंद्र संचालक अनुराग कुमार प्रतिवर्ष 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता हैl शासन के निर्देश पर इस बार एक मार्च से सात मार्च तक लोगों की जागरूकता के लिए जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है l मरीजों को सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाइयां उपलब्ध हो, कोई भी मरीज या रोगी दवाई के अभाव में दम न तोड़ सके, इसके लिए रविवार को भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कालेज के मैदान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में जन औषधि केंद्र गांधीनगर, अलमासपुर के सहयोग से मरीजों के ब्लड प्रेसर शुगर की निश्शुल्क जांच की गई। शिविर में आरएसएस से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराई। शिविर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल, नगर बौद्धिक प्रमुख विकास आहूजा, नगर कार्यवाह योगेश, पूर्व मंत्री प्रदीप सैनी, एडीजीसी कमलकांत एडवोकेट, भाजपा के जिलामंत्री विशाल गर्ग समेत सैकड़ों लोगों ने अपने शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराई। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गांधीनगर के संचालक अनुराग कुमार, कन्हैया बालियान, पुलकित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, दीपराज, सागर आदि का सहयोग रहा।
