उत्तर प्रदेशराजनीति

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बाले: पिछड़ों को छोटे-छोटे दलों में बांट रहे झोलाधारी

मुजफ्फरनगर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे विश्वनाथ पाल। आगामी चुनाव के लिए पिछड़ों और मुस्लिमों पर जताया विश्वास। 

LP Live, Muzaffarnagar: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पिछड़े और मुस्लिम वर्ग को वोट देने के साथ चुनाव लड़ने का अधिकार देने वाली सबसे पहली पार्टी बसपा रही है। बसपा ने हमेशा पिछड़े और मुस्लिमों को टिकट देकर लोकतंत्र में आगे बढ़ने की हिम्मत दी है। उन्होंने ओबीसी आरक्षण व्यवस्था को मजबूती से लाने में कांशीराम का बड़ा योगदान बताया। इस दौरान भाजपा पर तंज कसते पिछड़ों को छोटे-छोटे दलों में बांटने का भी आरोप लगाया गया।

सोमवार को विश्वनाथ पाल पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे। प्रदेश के मंडलों में चल रहे बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन की कड़ी में जानसठ रोड स्थित ग्रीन फार्म में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वनाथ पाल ने काशीराम और देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद  सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल कुलवीर पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पांकर पाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सबसे पहले ओबीसी आरक्षण व्यवस्था को वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं व लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को मिला ओबीसी आरक्षण अधूरा है।

पालिका, नगर निगम, प्रधानी, जिला पंचायत चुनावों में आरक्षण की व्यवस्था है, लेकिन विधानसभाओं में ओबीसी आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि प्रदेश में बीएसपी की सरकार न बनती तो ओबीसी का आरक्षण भी नहीं मिल पाता, तब पिछड़ा वर्ग पूरी तरह बहन मायावती के साथ नही थी, लेकिन अब पिछड़ों को साथ में खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार तो संविधान ने दिया, लेकिन पिछड़े और मुस्लिम वर्ग को राजनीति में आकर चुनाव लड़ने का अधिकार देने वाली पहली पार्टी भी बसपा ही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2007 में प्रदेश में बसपा की सरकार आई थी, जिसके बाद नारा लगा था कि यूपी हुई हमारी, अब दिल्ली की बारी। यह नारा सुनकर बीजेपी के झोलाधारी लोग पिछड़ों के मोहल्लों में पहुंचे और उनके छोटे-छोटे दल बनवा दिए। चुनाव के समय उन्हीं दलों से गठबंधन कर चुनावों में जीत रहे हैं। यह पिछड़ों बांटने का षडयंत्र है। इसी प्रकार बसपा से मुस्लिम वर्ग को अलग करने के लिए षडयंत्र रचा जाता है। इस दौरान पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि आगामी चुनावों में बसपा की जीत के लिए पिछड़ों और मुस्लिमों को आगे आना होगा। यदि अब सभी समझ गए तो बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नही सकता है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतीश रवि, सेक्टर प्रभारी कुलवीर पाल, राकेश पाल, जियाउर रहमान व प्रेमचंद गौतम समेत जिला बसपा यूनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button