यूपी में शिक्षा मित्रों को चाहिए सहायक अध्यापक वाला वेतन
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा मित्रों ने सहायक अध्यापक के बराबर वेतन देने सहित विभिन्न मांगे उठाई। बीएसए को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
आदर्श समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को बीएसए कार्यालय पर हुए धरने में विभिन्न मांग उठी। इस दौरान सभी ने एक आवाज में कहा कि शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए। उक्त प्रकरण पूर्ण होने तक शिक्षकों के समान वेतन दिया जाए। महिला शिक्षामित्रों को ससुराल के जनपद में स्थानांतरित किया जाए। इस दौरान कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा शिक्षा मित्रों ने आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिन करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 62 वर्ष किए जाने की मांग उठाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुजीर्रहमान ने कहा कि सहायक अध्यापक को कम से कम 40 हजार रुपये मिलते हैं, जबकि शिक्षामित्रों को मात्र 10 हजार रुपये का मानदेय मिलता है। ऐसे में शिक्षामित्रों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। एक घंटे से अधिक धरने के बाद सभी ने बीएसए को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो पांच सितंबर को लखनऊ कूच कर धरना दिया जाएगा। धरने को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और महिला शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया। इस दौरान शिवकुमार, सुशील, देवानंद, संजीव, विजयपाल सिंह, मनोज वैल्ली आदि मौजूद रहे।