उत्तर प्रदेशशिक्षा
स्कूल में पहुंचे बीएसए, अनुपस्थित मिले सभी शिक्षक
September 12, 2024
0 559 1 minute read
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के सदर, बघरा और शाहपुर विकास क्षेत्र में बीएसए ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिषदीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाएं और सुविधाएं परखी। बीएसए को शाहपुर के बीआरसी केंद्र और विद्यालय में शिक्षक समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
बीएसए संदीप कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुर का निरीक्षण किया। वहां 115 बच्चों के सापेक्ष 97 उपस्थित मिले। अन्य स्थिति संतोषजनक मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सांझक में सहायक अध्यापिका मुनेश देवी व अर्चना आकस्मिक अवकाश पर मिले और पूनम वर्मा, गरिमा बाल्य देखभाल अवकाश मिली। वहीं इंचार्ज अध्यापक जमीर हसन चिकित्सा अवकाश पर मिले। शिक्षामित्र सतपाल दो माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। कुल 342 बच्चों के सापेक्ष 272 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। एक साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवकाश पर होने से बीएसए ने नाराजगी जताई। उधर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहपुर में शिक्षिका अनुपमा चौधरी मातृत्व अवकाश, सहायक रसोईया निशु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुधीर कुमार लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। 100 बालिकाओं के सापेक्ष 83 उपस्थित पाई गई। शाहपुर बीआरसी पर भी निरीक्षण में सुपरवाइजर योगेश कुमार व निरंकार को छोड़कर अन्य समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। कुल पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
बीएसए संदीप कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुर का निरीक्षण किया। वहां 115 बच्चों के सापेक्ष 97 उपस्थित मिले। अन्य स्थिति संतोषजनक मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सांझक में सहायक अध्यापिका मुनेश देवी व अर्चना आकस्मिक अवकाश पर मिले और पूनम वर्मा, गरिमा बाल्य देखभाल अवकाश मिली। वहीं इंचार्ज अध्यापक जमीर हसन चिकित्सा अवकाश पर मिले। शिक्षामित्र सतपाल दो माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। कुल 342 बच्चों के सापेक्ष 272 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। एक साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवकाश पर होने से बीएसए ने नाराजगी जताई। उधर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहपुर में शिक्षिका अनुपमा चौधरी मातृत्व अवकाश, सहायक रसोईया निशु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुधीर कुमार लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। 100 बालिकाओं के सापेक्ष 83 उपस्थित पाई गई। शाहपुर बीआरसी पर भी निरीक्षण में सुपरवाइजर योगेश कुमार व निरंकार को छोड़कर अन्य समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। कुल पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
September 12, 2024
0 559 1 minute read