बैंक्वेट हाल संचालक नहीं दे रहे जीएसटी, कसा जा रहा शिकंजा


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में सचांलित अधिकतर बैंक्वेट हाल पर एमडीए के नोटिस पहुंचने के साथ ही अब स्टेट जीएसटी विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने बैंक्वेट हाल संचलकों व व्यापारी नेताओं के साथ वार्ता की। इस दौरान बिना जीएसटी पंजीकरण के चल रहे बैंक्वेट हाल संचालकों को जल्द से जल्द पंजीकरण लेकर ही व्यापार करने के निर्देश दिए हैं।

मुजफ्फरनगर शहर के भोपा रोड, रुड़की रोड, जानसठ रोड, बुढ़ाना रोड सहित घास मंडी जैसे व्यस्त क्षेत्रों में बैंक्वेट हाल संचालित हो रहे हैं। इनमें अधिकतर बैंक्वेट हाल नियमों को ताक पर रख संचालित हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देश पर करीब 80 बैंक्वेट हाल चिन्हित कर उनके नोटिस काटे गए हैं। अब इन बैंक्वेट हाल पर अन्य विभागों ने भी कार्रवाई की तैयारी की है। स्टेट जीएसटी विभाग ने भी बैंक्वेट हाल संचालकों द्वारा जीएसटी पंजीकरण नहीं लेने पर मंगलवार को बैठक की। इसमें जनपद के कुछ व्यापारी नेता और बैंक्वेट हाल संचालक शामिल हुए। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल ने सभी को जल्द से जल्द जीएसटी विभाग में बैंक्वेट हाल का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नियमानुसार टैक्स जमा कर राजस्व वृद्धि के लिए कहा गया। बैठक में राकेश कंसल, उमेश त्यागी, कुलदीप पुंडीर आदि मौजूद रहे।
