उत्तर प्रदेशशिक्षा

प्रधानाचार्य व नोडल शिक्षकों को मिली करियर काउंसलिंग ट्रेनिंग

ट्रेनिंग में जीआईसी के प्रधानाचार्य नोडल व नोडल शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

LP Live, Muzaffarnagar: सामग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक स्कूलो के बच्चों की प्रतिभा निखरने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरु हुआ। SD Inter college में शुरु हुए ट्रेनिंग कार्यक्रम में GIC के  प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षकों को करियर काउंसलिंग की ट्रेनिंग दी गई।  ट्रेनिंग लेकर प्रधानाचार्य स्कूलों में बच्चों को करियर काउंसलिंग के प्रति  ट्रेनिंग देंगे तथा उन्हें उनकी रुचि के अनुरूप बढ़ाने का प्रयास करेंगे।  ट्रेनर की भूमिका एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर विकास कुमार तथा  रसूलपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल के सहायक अध्यापक संदीप कुमार कौशिक रहे।

करियर काउंसलिंग ट्रेनिंग का शुभारंभ डीआईओएस डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने किया।  उन्होंने सभी प्रधानाचार्य और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है।  देश का भविष्य आपकी गाइडेंस पर टीका है।  इसलिए यहां से बेहतर ट्रेनिंग लेकर जाएं और बच्चों को करियर काउंसलिंग में मदद करें।

31 राजकीय विद्यालयों के स्टॉफ ने लिया भाग: ट्रेनिंग में  जनपद के 31 विद्यालयों से 31 प्रधानाचार्य व 31 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया । इस दौरान पर शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को अवगत कराया की स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि के अनुरूप शिक्षा देने का प्रयास किया जाए। ट्रेनर एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर विकास कुमार ने कहा कि बुकलेट की बारीकियां को प्रधानाचार्य को समझाया। संदीप कुमार कौशिक ने भी पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सुनील भड़ाना, ललित मोहन गुप्ता, डॉक्टर रणवीर सिंह, आशीष द्विवेदी, अंजू वर्मा, अनीता चौधरी, अनुपम कुशवाहा, अरविंद कुमार, विनय यादव आदि प्रिंसिपल मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button