असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगाई आग, पुजारी पर हो चुका हमला
चंदायन के प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर का मामला, घटना को लेकर भारी रोष


LP Live, Bagpath: बागपत जिले के गांव चंदायन के प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। मंदिर में रखे वहां उपलों के ढेर में आग लगने अफरा-तफरी मच गयी। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना पुलिसकर्मियों व फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आगजनी की घटना पर रोष जताया है। पुलिस से कारवाई की मांग की है।

बीनौली के चंदायन गांव के उतरी छोर के बाहरी हिस्से में प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा देवी का मंदिर है। मंदिर में दिल्ली वाले बाबा श्याम लाल महाराज की प्रतिमा भी स्थापित है, जहां इनका धूना भी लगाया जाता है। धूना लगाने के लिए मंदिर में उपले रखे थे। रात में असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर में घुसकर उपलों के ढेर में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में आग के लपटे उठने लगी । यह देखकर कमरे में सो रहे पुजारी पंडित धीरज पाठक और योगेंद्र मिश्रा जाग गए। उन्होंने सूचना यूपी 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सुबह इंस्पेक्टर सलीम अहमद ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आगजनी की सूचना पर मंदिर परिसर पहुंचे कमेटी के पदाधिकारियों ने इस घटना को अंजाम देने वालों के प्रति रोष व्यक्त किया। पुजारी धीरज पाठक ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंदिर कमेटी पदाधिकारी व मंदिर संचालक अशोक पाल ने बताया कि मंदिर के पुजारियों पहले भी हमले की कोशिश की जा चुकी है। पुजारी धीरज पाठक पुत्र रामलखन निवासी हरी गांव जनपद जौनपुर को गत 15 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से मंदिर को नुकसान पहुंचाने की नियत से नजर रखे है। पुलिस को उस समय भी घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कारवाई पुलिस नहीं कर रही है।
