उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

पैथोलॉजी लैब आनर एंड टेक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ वार्षिक सम्मेलन

लैंब संचालक सेंपल व रिपोर्ट में पूरी इमानदारी बरते: डॉ सपना चौहान

LP Live, Muzaffarnagar: शहर के आदर्श कालोनी स्थित रेस्टोरेंट के सभागार में पैथोलॉजी लैब आनर एंड टेक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चौथे वार्षिक सम्मेलन का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सपना चौहान रही। उन्होंने कहा कि लैंब संचालक सेंपल व रिपोर्ट में पूरी इमानदारी बरते, रिपोर्ट के आधार पर ही मरीज का इलाज होता है।
सम्मेलन में विभागाध्यक्ष डॉ सपना चौहान ने कहा कि लैंब संचालक अपने कार्य में लापरवाही बिल्कुल नही करे। डा. मंजू शर्मा ने कहाकि चिकित्सक व मरीजों का रिपोर्ट पर भरोसा होता है इसलिए उसके भरोसा को टूटने नही दे। सम्मेलन को देवबंद नर्सिग कालेज की प्रधानाचार्या डा. शालिनी ने पैथोलॉजी लैब के कचरे का सही से निस्तारण किया जाए। सम्मेलन काे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील तायल, स्वच्छ भारत मिशन के श्रीमोहन तायल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा व संजय राठी व पूर्व प्रमुख अमित राठी, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ लोकेंद्र बालियान, डॉ सुंदरलाल, डॉ हिमांशु, डॉ शंकर आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में जिले में अवैध रूप से संचालित कलेक्शन सेंटरों पर प्रतिबंध लगाने के साथ साथ अनरजिस्टर्ड पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई की मांग की गई। सम्मेलन में जैन कन्या डिग्री कालेज की बीए की छात्रा शालू रानी, सहारनपुर से आए दीपक कुमार व एमए हासमी ने मनोहारी गीत प्रस्तुत किए। समापन पर पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ प्रमोद उपाध्याय, डॉ राकेश कुमार, अध्यक्ष अवधेश कौशिक, डॉ नरेश बजाज , शाहनवाज अली, प्रशांत शर्मा, अमित कुमार ब्रजवीर, यूनुस खान, मनोज पाल, पंकज कुमार, सलीम अंसारी, पंकज कुमार, सलीम अंसारी, राहुल, अब्दुल हक आदि मौजूद रहे।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button